बेहतरीन सैड शायरी हिंदी में पढ़ें | Sad shayari in hindi

दोस्तों दुःख-दर्द तो जीवन  हिस्सा है और जहाँ प्यार है वहाँ तकरार भी होती है। प्यार है तो एक खूबसूरत सा एहसास लेकिन प्यार की राह इतनी आसान नहीं है यहाँ आपको कदम-कदम पर संभल के चलना पड़ता है कि कहीं कोई रूठ न जाए, कोई धोखा न दे और कहीं विश्वास कमजोर न पड़ जाए, इन्हीं चीजों के चलते किसी प्रेमी जीवन में तरह-तरह की स्थितियाँ बनती हैं जिनसे उसे अकेले ही जूझना होता है और ये लोग अपनी भावनाओं के माध्यम से बयान करते हैं आज हमने इस लेख में ऐसे ही गुमनाम शायरों  शायरियों की सैड शायरी इन हिंदी में और बहुत सैड शायरी हिंदी में संकलन किया है। आप सभी इस लेख को पूरा पढ़ें और अपने दोस्तों  ये शायरियाँ शेयर करें। Sad shayari image

बेहतरीन सैड शायरी हिंदी में पढ़ें  | Sad shayari in hindi

Sad shayari in hindi


होले होले कोई याद आया करता है
कोई मेरी हर साँसों को महकाया करता है
उस अजनबी का हर पल शुक्रिया अदा करते हैं
जो इस नाचीज़ को मोहब्बत सिखाया करता है


---


कभी ख़ुशी से ख़ुशी की तरफ नही देखा
तेरे जाने के बाद किसी और को नही देखा
तेरा इंतज़ार करना तो है लाज़िम
इसलिए कभी हमने घड़ी की तरफ नही देखा


---


वो खुद एक सवाल बन के रह गया
जो मेरी पूरी ज़िन्दगी का जवाब था


---


सब सितारे दिलासा देते हैं
चाँद रातों को चीख़ता है बोहत


Sad shayari



किसी की चाहत पर हमे अब एतवार न रहा
अब किसी भी ख़ुशी का हमे एहसास न रहा
इन आँखों ने सपनो को टूटते देखा है
इसलिए अब जिंदगी में किसी का इंतज़ार न रहा


---


कुछ तकलीफ़ें ऐसी होती हैं
जिनपर माफ़ तो किआ जा सकता है
लेकिन ताल्लुक नहीं रखा जा सकता


---


कोई किसी का खास नहीं होता
लोग तभी याद करते हैं
जब उसका टाइम पास नहीं होता


---


मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये


---


उल्फत का अक्सर यही दस्तूर होता है
जिसे चाहो वही अपने से दूर होता है
दिल टूटकर बिखरता है इस कदर
जैसे कोई कांच का खिलौना चूर-चूर होता है


Breakup shayari



कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर
सजाए मौत मनजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी


---


तू क्या जाने की क्या है तन्हाई
टूटे हर पत्ते से पूंछो की क्या है जुदाई
हमको तू कभी वे वेबफाई का इलज़ाम न देना
तू उस वक्त से पूछ की मुझे तेरी याद कब नही आई


---


हर पल उसका साथ निभाते हम
एक इशारे पर दुनिया छोड़ जाते हम
समन्दर के बीच में फरेब किया उसने
कहते तो किनारे पर ही डूब जाते हम


---


मैं हूँ दिल है तन्हाई है
तुम भी होते अच्छा होता


Emotional shayari



खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता


---


लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर


---


मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की
तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा
मैं एक उलझा लम्हा हूँ
तू रूठा हुआ हालात मेरा


---


कितनी दूर निकल आये हम इश्क निभाते निभाते
खुद को खो दिया हमने उनको पाते पाते
लोग कहते है दर्द बहुत है तेरी आँखों में
और हम दर्द छुपाते रहे मुस्कुराते मुस्कुराते


Sad love shayari



तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ


---


माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है


---


अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल
अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है
क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल


---


अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं


Very sad shayari



माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में


---


तू याद आता है बहुत इसलिए तेरी याद में खो लेते है
तेरी याद जब आती है तो आंसुओ से रो लेते है
नींद तो अब हमे आती नही
तू हमारे सपनो में आयेगा ये सोच कर सो लेते है


---


लौट आती है हर बार दुआ मेरी खाली
जाने कितनी ऊँचाई पर खुदा रहता है


---


आंसू छुपा रहा हूँ तुमसे
दर्द बताना नहीं आता
बैठे बैठे भीग जाती है पलकें
दर्द छुपाना नहीं आता


Zindagi sad shayari



मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करता बयां
तुम्हारी आँख न भर आये कही पढ़ते पढ़ते


---


इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा न हुआ
ग़ैर तो ग़ैर हैं अपनों का सहारा न हुआ


---


वक्त नूर को बेनूर कर देता है
छोटे से जख्म को नासूर कर देता है
कोन चाहता अपनी मोहब्बत से दूर रहना
लेकिन वक्त सबको मजबूर कर देता है


---


सुनी थी सिर्फ हमने ग़ज़लों में जुदाई की बातें
आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ


Sad shayari in hindi for girlfriend



मेरे चुप रहने से
नाराज़ ना हुआ करो
कहते है टूटे हुए लोग हंमेशा
ख़ामोश हुआ करते है


---


एक उम्मीद मिली थी तुम्हारे आने से
अब वो भी टूट गयी
वफादारी की आदत थी हमे
अब शायद वो भी छूट गई


---


ये और बात कि चाहत के ज़ख़्म गहरे हैं
तुझे भुलाने की कोशिश तो वर्ना की है बहुत


---


जिसके नसीब में हो ज़माने की ठोकरे
उस बदनसीब से सहरो की बात न कर


Sad shayari in hindi for life



सारे फासले मिटा कर तू हमसे प्यार रखना
हमारा रिश्ता हमेशा बरकरार रखना
अगर कभी इत्तेफाक से हम आपसे जुदा हो जाये
तो कुछ पलों के लिए मेरा अपनी आँखों में इंतज़ार रखना


---


वो बिछड़ के हमसे ये दूरियां कर गई
न जाने क्यों ये मोहब्बत अधूरी कर गई
अब हमे तन्हाइयां चुभती है तो क्या हुआ
कम से कम उसकी सारी तमन्नाएं तो पूरी हो गई


---


दीवारों से मिल कर रोना अच्छा लगता है
हम भी पागल हो जाएँगे ऐसा लगता है


---


कशिश होती है कुछ फूलों में पर ख़ुशबू नहीं होती
ये अच्छी सूरतों वाले सभी अच्छे नहीं होते


Sad shayari status



यूँ तो पहले सदमो में भी हँस लेता था मैं
पर आज क्यों बेवजह रोने लगा हूँ मैं
वैसे तो हमेशा से हाथ खाली ही था मेरा
फिर आज क्यों लगा सब कुछ खोने लगा हूँ मैं


---


कितनी झूठी होती है मोहब्बत की कसम 
देखो तुम भी ज़िंदा हो मैं भी ज़िंदा हूँ


---


उस ने पूछा था क्या हाल है
और मैं सोचता रह गया


---


तुझे चाहा भी तो इजहार न कर सकें
कट गई उम्र किसी से प्यार न कर सकें
तुने माँगा भी तो अपनी जुदाई मांगी
और हम थे की इंकार न कर सके


Broken heart shayari in hindi



ऐ मोहब्बत तेरे अंजाम पे रोना आया
जाने क्यूँ आज तेरे नाम पे रोना आया


---


अब बेमतलब की दुनिया का सिलसिला खत्म
अब जिस तरह की दुनिया है उसी तरह के है हम


---


एक सुकून की तलाश मे जाने
कितनी बेचैनियां पाल ली
और लोग कहते है हम बडे हो गए
हमने जिंदगी संभाल ली


---


सुना है बहुत बारिश हुई है तुम्हारे शहर में
ज्यादा भीगना मत
अगर धूल गई सारी गलतफहमियां
तो बहुत याद आयेंगे हम


Breakup shayari in hindi



वो करीब तो बहुत है
मगर कुछ दूरियों के साथ 
हम दोनों जी तो रहे है
मगर मजबूरियों के साथ


---


दिन हुआ है, तो रात भी होगी
मत हो उदास, उससे कभी बात भी होगी
वो प्यार है ही इतना प्यारा
ज़िंदगी रही तो मुलाकात भी होगी


---


मर कर तमन्ना जीने के किसे नही होती
रो कर खुश होने की तमन्ना किसे नही होती
कह तो देते हैं जी लेंगे अपनों के बिना
लेकिन अपनों की तमन्ना किसे नही होती


---


ज़ख्म पुराने हुए कोई तो नया ज़ख्म दे जाओ
चलो आओ फिर से फिर से वही इश्क़ ले आओ


Heart touching shayari in hindi



न जाने क्या कमी है मुझमे
और न जाने क्या खूबी है उसमे
वो मुझे याद नहीं करती
और मैं उसे भुला नहीं पाता


---


बस एक तुमको ही खो देना बाकि था
इससे बुरा इस साल और क्या होना बाकी था


---


ऊपर वाले मेरी तक़दीर सम्भाले रखना
ज़मीन के सारे खुदाओं से उलझ बैंठा हूं मैं


---


बहुत बहुत रोयेगी जिस दिन मैं याद आऊंगा
और बोलेगी एक पागल था जो पागल था सिर्फ मेरे लिए


Emotional shayari in hindi



कभी दूर तो कभी पास थे वो
न जाने किस किस के करीब थे वो
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो


---


टूटा हो दिल तो दुःख होता है
करके मोहब्बत किसी से ये दिल रोता है
दर्द का एहसास तो तब होता है
जब किसी से मोहब्बत हो और उसके दिल में कोई और होता है


---


उसकी बाहों में सोने का
अभी तक शौक है मुझको
मोहब्बत में उजड़ कर भी
मेरी आदत नहीं बदली


---


ये ना पूछ कितनी शिकायतें हैं तुझसे ऐ ज़िन्दगी
सिर्फ इतना बता की तेरा कोई और सितम बाक़ी तो नहीं


Dil todne wali shayari



सोचा था तड़पायेंगे हम उन्हें
किसी और का नाम लेके जलायेगें उन्हें
फिर सोचा मैंने उन्हें तड़पाके दर्द मुझको ही होगा
तो फिर भला किस तरह सताए हम उन्हें


---


उनके इश्क की पहचान अभी बाकी है
नाम उसका लवो पर है और मुझ में जान बाकी है
वो हमे देख कर मुँह फेर लेते है तो क्या हुआ
कम से कम उनके चेहरे की पहचान तो बाकि है


---


आँसू आ जाते है रोने से पहले
ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले
लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है
काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले


---


चलो खेलें वही बाजी जो, पुराना खेल है तेरा
तू फिर से बेवफाई करना, मैं फिर आँसू बहाऊंगा


Sad love status in hindi



चेहरा तो मुझसे भी अच्छा ढूंढ लोगे
बात जब दिल की आएगी तो हार जाओगे


---


कोई मिला ही नही हमे कभी हमारा बन कर
वो मिला भी तो हमे सिर्फ किनारा बनकर
हर ख्वाब बन कर टुटा है यहां
अब बस इंतज़ार ही मिला है एक सहारा बन कर


---


अजीब सा दर्द है इन दिनों यारों
न बताऊं तो कायर बताऊँ तो शायर


---


दिल से कब निकलता है दिल में बस जाने के बाद
दर्द कितना होता है बिछड़ जाने के बाद
जो पास होता है उसकी कदर नही होती है
कदर होती है दूर जाने के बाद


Break up shayri




ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें
एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे
जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे
अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे


---


नफरत को मोहब्बत की आँखों में देखा
बेरुखी को उनकी अदाओं में देखा
आँखें नम हुईं और मैं रो पड़ा
जब अपने को गैरों की बाहों में देखा


---


आज कल उसे मेरी कमी सताती नहीं
लगता है किसी और ने पूरी कर दी


---


चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है


---


इश्क की हमारे बस इतनी सी कहानी है
तुम बिछड गए हम बिख़र गए
तुम मिले नहीं और
हम किसी और के हुए नही


आज की इस कड़ी में आपको यहाँ सैड शायरी इन हिंदी में पढ़ने को मिली उम्मीद है आपको ये लेख पसंद आया होगा। यदि आपके पास भी अच्छी शायरी है या आप भी शायरी लिखते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करें हम उसे इस आर्टिकल शामिल करेंगे। 
Previous Post Next Post