Best friend shayari hindi

Best friend shayari hindi

Best friend shayari hindi


फ़र्क़ नहीं पड़ता हमें इस दुनियादारी का,
बस नाज हैं अपनी यारी का,
चलते नहीं हैं हम कभी भी अकेले,
साथ चले काफिला यारी का

---

दोस्त होकर भी महीनों नहीं मिलता मुझसे,
उस से कहना कि कभी ज़ख्म लगाने आये।

---

हर एक मेरा दोस्त नहीं हो सकता हैं,
और मेरे दोस्त जैसा कोई ओर हो नही सकता

---

तुम दोस्त बनके ऐसे आए ज़िन्दगी में
कि हम ये जमाना ही भूल गये,
तुम्हें याद आए न आए हमारी कभी
पर हम तो तुम्हें भुलाना ही भूल गये।

---

दोस्ती उसे बोलते हैं,
जहाँ बोलने से पहले सोचना न पड़े

---

हम आपसे सच्ची दोस्ती करते हैं,
चाहे तो कभी आजमा कर देख लेना,
हम तो है एक दम खरा सोना,
चाहे तो हमे आग में जला कर देख लेना

---

चाहे भाड़ में जाए ये दुनिया सारी,
पर कभी भी टूटने नहीं देंगे ये दोस्ती हमारी

---

मुझे परवाह नहीं दुनिया खफा रहे
बस इतनी सी दुआ है, दोस्त मेहरबां रहे

---

प्यार छोड़ो यार बनकर देखों,
सुना हैं प्यार खत्म हो जाता हैं
मगर यार कभी खत्म नहीं होता हैं.

---

दूर हो जाएँ तो जरा इंतज़ार कर लेना,
अपने दिल में इतना तो ऐतबार कर लेना,
लौट के आयेंगे हम अगर कहीं चले भी गए,
आप बस हमसे दोस्ती बरकरार कर लेना।

---

दोस्ती दौलत हैं या जन्नत हैं,
हमें तो पता ही नहीं,
पर तेरे जैसा दोस्त,
मेरे लिए सुकून से कम नही

---

रिश्तों से बड़ी चाहत और क्या होगी
दोस्ती से बड़ी इबादत और क्या होगी,
जिसे दोस्त मिल सके कोई आप जैसा
उसे ज़िन्दगी से कोई और शिकायत क्या होगी।

---

लाखों दोस्त तो नहीं हैं मेंरे पास,
लेकिन जितने भी हैं लाखों के बराबर हैं

---

कोई रूठे तो उसे मना लिया करो,
कोई टूटे तो उसे सम्भाल लिया करो,
कुछ दोस्त बहुत अज़ीज होते है,
दोस्ती में कभी मुलाकात भी कर लिया करो

---

हमारा परछाई भी साथ छोड़ देती हैं,
मगर एक सच्चा दोस्त कभी भी साथ नहीं छोड़ता हैं

---

लोग रूप देखते है ,हम दिल देखते है
लोग सपने देखते है हम हक़ीकत देखते है,
लोग दुनिया मे दोस्त देखते है
हम दोस्तो मे दुनिया देखते है।

---

इस जीवन में हमेशा एक ऐसा दोस्त होना चाहिए,
जिसका कोई दोस्त न हो

---

बच्चे वसीयत पूछते है, रिश्ते हैशियत पूछते है,
वो दोस्त ही है जो मेरी खैरियत पूछते है।

---

मिलने को तो बहुत सारे दोस्त मिल जाएंगे,
लेकिन तेरे जैसा दोस्त कहा मिलेगा

---

अपनी दोस्ती का बस इतना सा असूल है,
जो तू कुबूल है, तो तेरा सब कुछ कुबूल है।

---

हर नई चीज अच्छी लगती हैं,
मगर दोस्त पुराने ही अच्छे लगते हैं

---

तन्हाई सी थी दुनिया की भीड़ में
सोचा कोई अपना नहीं तकदीर में,
एक दिन जब दोस्ती की आप से तो यूँ लगा
कुछ ख़ास था मेरे हाथ की लकीर में।

---

माँ से बड़ा कोई भी दुआ नहीं,
और दोस्तों से बड़ा कोई भी दवा नहीं

---

दोस्ती वो एहसास है जो मिटता नहीं
दोस्ती वो पर्वत है जो कभी झुकता नहीं,
इसकी कीमत क्या है पूछो हमसे
ये वो अनमोल मोती है जो बिकता नहीं।

---

हमनें पैसा इकट्ठा करने के जगह,
अच्छे दोस्त इकट्ठा किए हैं,
इसलिए आज भी वो मेंरे साथ हैं

---

मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता
कुछ रिश्तों का कोई तोल नहीं होता,
लोग तो मिल जाते है हर मोड़ पर
हर कोई आप की तरह अनमोल नहीं होता।
Previous Post Next Post