motivational shayari in hindi | प्रेरणादायक शायरी हिंदी में पढ़ें

Motivational shayari in hindi | प्रेरणादायक शायरी हिंदी में


motivational shayari in hindi
जो अपने आप को पढ़ सकता है,
वो दुनिया में कुछ भी सीख सकता है।

---

उड़ान भरना है ऊँचाईयों को छूना है
मुश्किलों को पार कर नई राहों में जाना है।

---

जिसका लक्ष्य बड़ा होता है
उसके कदमो में सारा जहां होता है

---

जब तक तू मेहनत की फसलों को नहीं बोएगा
तब तक मंजिल को पाने के लिए हर पल रोएगा

Motivational Shayari:

कैसे आकाश में सूराख़ नहीं हो सकता
एक पत्थर तो तबीअ’त से उछालो यारो

---

सफलता का कद सदैव इस बात पर
निर्भर करता है कि आपकी मेहनत की खुराक किस प्रकार की है

---

लकीरें अपने हाथों की बनाना हमको आता है,
वो कोई और होंगे अपनी किस्मत पे जो रोते हैं।

motivational shayari in hindi

खुद की मदद और खुद के ख्वाब
खुद ही पूरे करने पड़ते हैं
दूसरों से आस तो हारे हुए लोग लगाते हैं

---

इत्र से कपड़ों को महकाना कोई बड़ी बात नहीं हे,
मज़ा तो तब है जब आपके किरदार से खुशबू आये।

---

आम से खास बनने के लिए जंग खुद से
करनी पड़ती है

मोट‍िवेशनल शायरी इन ह‍िंदी

मुश्किलें हार जाएगी आपको हराते-हराते
अगर आपने अपनी मंजिल पाने की ठान ली तो

---

सफल होने के लिए सबसे अच्छा नहीं,
बल्कि अपने आप से सच्चा होना बहुत ज़रूरी है

---

सफलता किसी की सगी नहीं होती
यह उन्हें नसीब होती है जो रातों को कोशिशों में गवा देते हैं

motivational shayari in hindi

नज़र-नज़र में उतरना कमाल होता है,
नफ़स-नफ़स में बिखरना कमाल होता है,
बुलंदियों पे पहुँचना कोई कमाल नहीं,
बुलंदियों पे ठहरना कमाल होता है।

---

अगर तुम आज मेहनत के बीज बो रहे हो
तो एक दिन सफलता की फसल जरूर काटोगे

---

हजारों उलझनें राहों में और कोशिशें बेहिसाब,
इसी का नाम है ज़िन्दगी चलते रहिये जनाब।

---

जब परिस्थितियों को बदलना संभव ना हो
तो स्वयं को बदल लेना ही उचित होता है

motivational shayari in hindi

क्यों डरें ज़िन्दगी में क्या होगा
कुछ न होगा तो तज़रबा होगा

---

मेहनत से मिलने वाली मंजिल की खुशी
और कीमत उन लोगों को पता नहीं होती
जिन्हें यह सब विरासत में मिलता है

---

बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है

---

अगर तुम हार से घृणा नहीं प्रेरणा
लोगे तो सफलता एक दिन तुमको जरूर चुनेगी

motivational shayari in hindi for success

तुम काम ऐसा करो कि लोग तुम्हारा
काम देखे ना कि तुम्हारी उम्र

---

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाये नदी से समंदर की तलाश करो।
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

---

थकना हारना और सीखना सफलता के
वो पहले मंजर हैं जिनके बाद
सफलता की शुरुआत होती है

motivational shayari in hindi

सपना एक देखोगे मुश्किलें हजार आएंगी
लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा
जब कामयाबी शोर मचाएगी।

---

टूटे हुए ख्वाबों का एक परिंदा हूं मैं
उम्मीदे अभी भी बाकी है इसीलिए जिंदा हूं मैं

---

मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है

---

मां-बाप की फिक्र को फक्र में बदलेंगे
आज और अभी से हम जी तोड मेहनत करेंगे

motivational shayari in hindi

बदल जाओ वक़्त के साथ ,
या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीख लो

---

अगर पराजित होने के डर से खेलोगे ही नहीं तो 
ना सीखने को मिलेगा और ना जीतने को

---

जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

motivational shayari in hindi

खुद को व्यस्त नहीं व्यवस्थित कीजिए
सफलता का यह पहला मंत्र है

---

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं।

---

अपनी अकल को इतना ताकतवर बनाओ
कि उसके सामने लालच की चमक भी फीकी पड़ जाए

motivational shayari in hindi for success

Bro पहले कैरियर सेट करो
फिर देखो लड़कियां कैसे Set होती है

---

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

---

अगर सफलता का मुनाफा कमाना है
तो मेहनत के रुपये को
खर्च करना ही पड़ेगा

---

जीतेंगे हम ये वादा करो,
कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,
मजबूत इतना इरादा करो

---

जो कर्म किए हैं वह सामने जरूर आएंगे
क्योंकि कर्म किसी के सगे नहीं होते

motivational shayari in hindi for success

जिसकी मेहनत में होती है जान
वही लिखता है एक दिन
सफलता पर अपना नाम

---

ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,
अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,
वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,
रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

---

पापा की मेहनत को एक नहीं पहचान देनी है
कैसे हार जाऊं मुश्किलों से
अभी तो मां के हाथों में पहले कमाई देनी है

motivational shayari in hindi

रास्ते कभी खत्म नहीं होते बस
लोग हिम्मत हार जाते हैं
तैरना सीखना है तो पानी में
उतरना ही होगा किनारे 
बैठकर कोई गोताखोर नहीं बनता।

---

कहानी अगर तुम्हारी है 
तो लेखक भी खुद ही बनो
यूं ही अपने किरदार के साथ 
खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को मत दो

---

रोज रोज गिरकर भी मुकम्मल खड़ा हूं
ए मुश्किलों! देखो मैं तुमसे कितना बड़ा हूं

motivational shayari in hindi

मेहनत में सूरज की तरह तपोगे और चंदा की तरह जागोगे
तो सफलता को निश्चित ही अपने कदमों में पाओगे

---

जो दिखाई देता है वो हमेशा सच नहीं होता , 
बस यह निर्भर इस बात पर करता है 
कि आप उसे किस दिशा से देख रहे हैं ।

---

जब किसी चीज को करने की चाह
 आपके अंतरात्मा से निकलती है
तो कोई भी कठिनाई उसे रोक नहीं सकती

motivational shayari in hindi for success

सादा जीवन उच्च विचार यही है
जिंदगी पर विजय पाने का ब्रह्मास्त्र

---

लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूं दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं।

---

सूरज की तपती धूप है सिर पर जिम्मेदारी का बोझ है
कैसे बैठ जाऊं छांव में मंजिल तो अभी भी दूर है

motivational shayari in hindi

उड़ान तो भरना है चाहे कई
बार गिरना पड़े सपनों को पूरा
करना है चाहे खुद से भी लड़ना पड़े।

---

हौसला हो जब उड़ने का तो पंख नए आ जाते हैं
ध्यान रख बस रब का रास्ते खुद ब खुद बन जाते हैं

---

ख़्वाइश ऐसी करो की आसमान तक जा सको,
दुआ ऐसी करो की खुदा को पा सको, 
यूं तो जीने के लिए पल बहुत कम हैं, जियो ऐसे की

---

जीवन में सफलता का राज है
संघर्ष को हर दिन नई ऊँचाईयों की ओर धकेलना।

motivational shayari in hindi

सबकुछ मिल जायेगा तो तमन्ना किसकी करोगे,
अधूरी ख्वाहिशें ही तो जीने का मज़ा देती हैं।

---

अभी मेहनत करते रहो जनाब
देखना ब्रैंड और ट्रेंड दोनों में
एक दिन आपका नाम होगा

---

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते,
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते

---

विश्वास रखो सफलता का सिर्फ एक
ही रास्ता होता है और वह है मेहनत करना

motivational shayari in hindi for success

हौसले के तरकश में, कोशिश का वो तीर ज़िंदा रख।
हार जा चाहे ज़िन्दगी में सब कुछ
मगर फिर से जीतने की उम्मीद ज़िंदा रख।

---

अपना फोकस खुद को खुश रखने में रखो
सारे लोग तुमसे खुश कभी नहीं होंगे

---

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।

motivational shayari in hindi

मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ
किसी भी कार्य को करने से
सफलता का मिलना तय है

---

हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जीत आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो

---

जो किसी को तकलीफ देकर रुलाएंगे
वो भी चैन से नहीं सो पाएंगे
क्योंकि किए गए कर्मों का फल वो भी पाएंगे

---

दुनिया का तो पता नहीं मेरा सिर्फ यही कायदा है
आज मेहनत कर लो कल फिर फायदा ही फायदा है

motivational shayari in hindi

अपने हौसलों को जिद्दी करके आया हूं
हारूंगा नहीं अब ख्वाबों को
हकीकत में बदलने आया हूं

---

मंजिल मिलेगी भटक कर ही सही
गुमराह तो वो है जो घर से निकले ही नहीं

---

हालात खराब हों या नहीं उनसे डरने की जरूर कभी होती ही नहीं है, 
याद रखिए।

motivational shayari in hindi for success

निकाल लाया हूँ एक पिंजरे से इक परिंदा
अब इस परिंदे के दिल से पिंजरा निकालना है

---

ज़िंदा रहना है तो हालात से डरना कैसा, 
जंग लाज़िम हो तो लश्कर नहीं देखे जाते

---

हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं।

motivational shayari in hindi

क़दमों को बांध न पाएगी मुसीबत की जंजीरें, 
रास्तों से जरा कह दो अभी भटका नहीं हूं मैं
मुसीबत बांध नहीं पाएगी, ये तो तय है, 
तब तक, जब तक आप रास्तों से भटके नहीं हैं।

---

काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,
हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,
यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,
जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए

---

सब के अच्छे नसीब नहीं होते, 
कुछ लोग मेहनत करके अपना नसीब अच्छा बनाते है
नसीब अच्छा हो या मेहनत, 
कोई एक काम तो आपको करना ही होगा।

---

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

motivational shayari in hindi

जीत गर मेहनत की हो तो पूरी कायनात जश्न मनाती है, 
और यूंहीं नहीं मंजर मिल जाते, 
मंजिल पाने को रातों की नींदे गवानी पड़ती हैं!

---

जिन के होठों पे हँसी पाँव में छाले होंगे,
वही लोग अपनी मंज़िल को पाने वाले होंगे।

---

वक़्त जैसा भी हो अच्छा या बुरा, बदलता ज़रूर है
ये बहुत पुरानी लाइन है लेकिन मोटिवेट खूब करती है।

motivational shayari in hindi

अपने आप पर काम करना शुरू करो,
बांकी सब कुछ खुद ब खुद हो जाएगा

---

अगर ज़िंदगी में कभी कुछ खो भी जाए, 
बस कभी खुद को मत खो देना
जिंदगी अच्छे से चलती रहे, 
इसके लिए जरूरी है कि खुद से मिलते रहें।

---

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो,
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी।

---

तू खुद में एक चिंगारी नहीं, एक ज्वाला है, 
बस ये बात तुझे खुद को बतानी है
आप सिर्फ चिंगारी नहीं हैं, बल्कि ज्वाला हैं, 
ये बात खुद को समझा लीजिए।

motivational shayari in hindi

जो न पूरा हो उसे अरमान कहते हैं,
जो न बदले उसे ईमान कहते हैं,
ज़िन्दगी मुश्किलों में भले ही बीत जाये,
पर जो झुकता नहीं उसे इंसान कहते हैं।

---

अपने खिलाफ बातें ख़ामोशी से सुनो,
यकीन मानों वक़्त बेहतरीन जवाब देगा।
जब आप सफलता के लिए आगे बढ़ रहे होते हैं 
तो लोग बुराई करते हैं लेकिन समय हर चीज का जवाब देता है।

motivational shayari in hindi for success

बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो।

---

छू ले आसमान ज़मीं की तलाश न कर, 
जी ले जिंदगी ख़ुशी की तलाश न कर, 
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश न कर

---

जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून,
सर पर सवार है

---

रख हौसला वो मंज़र भी आएगा, 
प्यासे के पास चल के समुन्दर भी आएगा

motivational shayari in hindi

शाख़ों से टूट जाएँ वो पत्ते नहीं हैं हम
आँधी से कोई कह दे कि औक़ात में रहे

---

दो पल ज़िंदगी का मेहनत करके गुजार लो, 
ज़िंदगी बड़ा सुकून देगी जिंदगी का सुकून सिर्फ मेहनत के साथ ही है।

---

हथेली पर रखकर नसीब तू क्यों अपना मुकद्दर ढूंढता है
सीख उस समंदर से .. जो टकराने के लिए .. पत्थर ढूंढता है

---

हीरे की काबिलियत रखते हो, 
तो अंधेरे में चमका करो, 
रोशनी में तो कांच भी चमका करते है

motivational shayari in hindi

भीड़ में खड़ा होना मकसद नही है मेरा,
बल्कि भीड़ जिसके लिए खड़ी है वो बनना है मुझे

---

गर मेरी खुद्दारी देखोगे तो सह नहीं पाओगे, 
इसमे ऐसा पागलपन है कि गर देखोगे इसे तो जल जाओगे

---

बहाने वे ही बनाते हैं जो ,
अपने सपने को शिद्दत से नहीं चाहते

---

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते, 
जो मिल गया उसे खोया नहीं करते। 
हासिल उन्हें होती है सफलता,
जो वक़्त और हालात पर रोया नहीं करते।

motivational shayari in hindi

मुश्किल इस दुनिया में कुछ भी नहीं,
फिर भी लोग इरादे तोड़ देते हैं,
अगर दिल में हो कुछ करने की चाहत,
तो सितारे भी अपनी जगह छोड़ देते हैं।

---

ज़िन्दगी में मुश्किलें आती है और इंसान ज़िंदा रहने से घबराता है।
ना जाने कैसे हज़ारो काटो के बीच रह कर, एक फूल मुस्कुराता है

---

पतझड़ हुए बिना
पेड़ों पर नए पत्ते नहीं आते ,
कठिनाई और संघर्ष सहे बिना
अच्छे दिन नहीं आते।

motivational shayari in hindi

थोड़ा धीरज रख, थोड़ा ज़ोर लगाता रह। 
किस्मत के जंग लगे दरवाज़े को खुलने में वक़्त लगता है

---

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं

---

थक कर ना बैठ ऐ-मंज़िल के मुसाफिर, 
मंज़िल भी मिलेगी और मिलने का मज़ा भी आएगा

---

जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा।

motivational shayari in hindi

कागज़ को तुम पंख समझते हो, 
मेरे रंग को बेरंग समझते हो, 
थोड़ा वक्त लो और संभल जाओ, 
जिसे लोग तूफ़ान कहते हैं उसे तुम हवा का झोखा समझते हो

---

ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस
हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता
बस हमारी सोच बदल जाती है

---

बदल जाओ वक़्त के साथ, या वक़्त बदलना सीख लो।
मजबूरियों को मत कोसो, हर हाल में चलना सीख लो

---

कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है

motivational shayari in hindi

अगर मेहनत आदत बन जाती है तो सफलता मुक़द्दर बन जाती है

---

जब टूटने लगे हौसले तो बस ये याद रखना
बिना मेहनत के हासिल तख्तो ताज नहीं होते

---

अगर तुम चलने के लिए तैयार हो तो 
मंजिल तुम्हारे सामने झुकने के लिए तैयार हो जायेगी

---

ढूंढ लेना अंधेरों में मंजिल अपनी
जुगनू कभी रोशनी के मोहताज नहीं होते

motivational shayari in hindi

हौसला गर है तो डर किस बात का, 
ये मंजिल क्या सारी दुनिया तुम्हारे घुटने टेक देगी
Previous Post Next Post