2 line shayari hindi | टू लाइन शायरी हिंदी

2 line shayari hindi | टू लाइन शायरी हिंदी


किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,
की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे

---

तुम्हें कभी जुदा नहीं होने देंगे खुद से,
तुम देर से मिले इतना नुकसान ही काफी है
2 line shayari hindi
प्यार करो तो ऐतबार भी करों,वरना,
शक तो सब कुछ बर्बाद कर देता है

---

ऐसा क्या बोलूं कि तेरे दिल को छू जाए,
ऐसी किससे दुआ मांगू कि तू मेरी हो जाए

---

कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं,
दिशा को बदलो तो किनारे खुद-ब-खुद बदल जाते हैं

2 line shayari hindi


इश्क भी क्या अजीब बीमारी है,
ज़िंदगी है हमारी और तलब तुम्हारी है

---

मुझे बड़ी और ख़ूबसूरत जिन्दगी नहीं, चाहिए,
बल्कि जब तक तू साथ है तब तक जिन्दगी चाहिए

---

देख के तुम्हारे होठों का तिल,
धक-धक करता है मेरा दिल

---

इस शहर की हवा तक हमारे खिलाफ नहीं चल सकती
तो फिर दुश्मन की हैसियत ही क्या है

---

कभी नजर न लगे तेरी मुस्कान को,
दुनिया की हर खुसी मिले मेरी जान को

2 line shayari hindi


बिछड़ कर फिर से मिलेंगे यकीन कितना था,
 ख्वाब ही था मगर हसीन कितना था

---

थाम लेना हाथ मेरा उस मोड़ पर,
जब मुझे सिर्फ तुम्हारी जरुरत हो

---

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते है,
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते है,

---

तुमसे मिले है जबसे जी चाहता है,
की अब बिछड़ जाये सबसे

---

थोड़े गुस्से वाले थोड़े से नादान से,
मगर जैसे भी हो तुम मेरे हो

2 line shayari hindi


भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ

---

जिसको जो कहना है कहने दो अपना क्या जाता है,
ये वक्त वक्त की बात है और वक्त सबका आता है

---

सुबह सुबह हर पहर ये काम रह गया,
इस ज़ुबान पे तेरा नाम रह गया

---

बहुत प्यारा लगता है मुझे हर वो पल,
जब जब सोचता हूँ तेरे साथ अपना आने वाला कल

---

मरे तो लाखों होंगे तुझपर,
मैं तो तेरे साथ जीना चाहता हूँ

2 line shayari hindi


तेरे इश्क में में इस तरह नीलाम हो जाऊँ,
आखरी हो तेरी बोली और में तेरे नाम हो जाऊ

---

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

---

जिसके लिए तुम जरुरी हो,
उसे कोई भी वजह तुमसे दूर नहीं कर सकती

---

चाहे पूछ लो सुबह से या शाम से,
ये धडकनें चलती हैं बस तेरे नाम से

---

इसी बात से मेरी शोहरत का अंदाज़ा लगा लेना
मुझे वो सलाम करते हैं जिन्हें तुम सलाम करते हो

2 line shayari hindi


कभी आप नाराज हुए तो हम झुक जायेंगे,
कभी हम नाराज हो तो आप गले लगा लेना

---

समझता ही नहीं वो मेरे अलफ़ाज़ की गहराई,
मैंने हर लफ्ज़ कह दिया जिसे मोहब्बत कहते है

---

बस रब साथ दे वरना उसकी,
मोहब्ब्त तो हमेशा से ही मेरी हैं

---

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे

---

वक्त चाहे जैसा भी हो,
तुम हाथ थामे रखना मेरी जान

2 line shayari hindi


मुझे नहीं मालूम वो पहली बार कब अच्छा लगा,
मगर उसके बाद कभी बुरा भी नहीं

---

फिक्र तो होगी ना तुम्हारी,
इकलौती मोहब्बत हो तुम मेरी

---

मैं तो वक्त से हारकर सर झुकाये खड़ा था,
और सामने खड़े लोग खुदको बादशाह समझने लगें

---

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो

---

हम इश्क़ के वो मुकाम पर खड़े है,
जहाँ दिल किसी और को चाहे तो गुन्हा लगता है

2 line shayari hindi


उस चाय के प्याले की भी क्या बात है,
जो सुबह होते ही तेरे होठो को चूम लेता है

---

अपना ख्याल रखा करो,
बेशक साँस तुम्हारी है पर
जान तोह हमारी है

---

मांग लुंगी तुझे अब तकदीर से,
क्योंकि अब मेरा मन नही भरता है तेरी तस्वीर से

---

आँखों से आँखे मिला मदहोश हो गये,
हम हमारे न रह कर उसी के हो गये

---

कितना चाहता हूँ तुझे मुझे बताना नही आता,
बस इतना जानता हूँ मुझे तेरे बिन रहना नही आता

2 line shayari hindi


इश्क़ की पतंगे उड़ाना छोड़ दी हमने वरना
हर हसीना की छत पर हमारे ही धागे हुआ करते थे

---

सिर्फ अश्क ही गवाही दे सकते है मेरी,
की दिल कितनी शिद्दत से याद करता है तुझे

---

शौक-ऐ-नजर की खातिर चाहा था बस देखना,
बेहद ही मासूम थे वो मासूमियत से दिल में उतर गए

---

मेरी एक ही जान है,
और वो भी बहुत ज्यादा शैतान है

---

गुस्से की दुकान हो आप
पर मेरी जान हो आप

2 line shayari hindi


सिर्फ मोहब्बत ही नहीं मुझे,
एक ख्वाइश है तेरे साथ जीने की

---

अच्छा लगता है हर रात तेरे ख्यालो में खो जाना,
जैसे दूर हो कर भी तेरी बाँहों में सो जाना

---

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा अच्छा आपके लिए कोई नहीं हो सकता

---

तमन्ना तेरे जिस्म की होती तो छीन लेते दुनिया से
मोहब्बत तेरी रूह से की इसलिए मांगते हैं खुदा से

---

दिखने में वो बहुत गरीब थी साहब पर,
उसकी हँसी किसी शहजादी से कम नहीं थी

2 line shayari hindi


मेरी नींद मेरा ख्वाब हो आप जीने,
की वजह होटों की मुस्कान हो आप

---

मैं गलती करूँ तब भी मुझे सीने से लगा ले,
कोई ऐसा चाहिये जो मेरे हर नखरे उठा ले

---

मोहब्बत तो हमेशा तुझी से रहेगी,
चाहे तुम नाराज रहो चाहे नजर अंदाज करो

---

तुम्हारा‬ तो गुस्सा‬ भी इतना प्यारा है की,
दिल करता है दिनभर तुम्हे तंग करता रहूँ

---

रिश्ता बनाया है तो निभाएंगे भी रोज,
तुमसे लड़ेंगे भी और तुम्हे मनाएंगे भी

2 line shayari hindi


मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
मेरी सुकून का दूसरा नाम हो तुम

---

जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है

---

तुम्हें दिल में हजार बार याद करता हूँ,
मैं तुम्हें तुमसे ज्यादा प्यार करता हूँ

---

आप सामने हो और हम हद में रहे,
मोहब्बत में कोई इतना भी शरीफ नहीं होता

---

तलब ये हैं कि मुझे तुम मिल जाओ,
और हसरत ये है कि हमेशा के लिए

2 line shayari hindi


सबसे अच्छा पल वही जो साथ तेरे गुजरा,
बाकी तो हम जिन्दगी बस जीए जा रहे थे

---

प्रेम की धारा, बहती है जिस दिल में,
चर्चा उसकी होती है, हर महफ़िल में

---

मेरी जिंदगी मेरी जान हो तुम,
मेरे सुकून का दुसरा नाम हो तुम

---

न चुरा तु मेरी नजरों को अपनी निगाहो से,
दिल सम्भलना मुश्किल है तेरी इन अदाओं से

---

अक्सर जल जाते हैं मेरे अंदाज़ से मेरे दुश्मन
क्योंकि एक मुद्दत से मैंने न दोस्त बदले न मोहब्बत

2 line shayari hindi


कोई अपना रिस्ता पुछे तो बता देना,
दो दिलो में एक जान बसती है हमारी

---

बहुत अच्छा लगता है तुझे सताना,
और फिर प्यार से तुझे मनाना

---

सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा

---

भूल जाता हूँ मैं मंजिल का पता,
जब घर से तुझे याद करके निकलता हूँ

---

मैं जहाँ भी देखूँ तू ही तू नजर आयें,
काश मुझे तुमसे ऐसी मोहब्बत हो जायें

2 line shayari hindi


मेरे दिल में आपकी तस्वीर ऐसे फस गई है,
जैसे छोटे से दरबाजे में कोई भैंस फस गई है

---

हज़ार बार देखकर भी जी नहीं भरता,
हर बार लगता है बस एक बार और देख लूँ

---

जब महसूस हो सारा शहर तुमसे जलने लगा
समझ लेना तुम्हारा नाम चलने लगा

---

कसूर आँखों का नहीं इस दिल का है,
इश्क़ में जीने का अलग ही मजा है

---

मेरा तुझसे लड़ना तो एक बहाना है,
मुझे तो तेरे साथ सिर्फ वक्त बिताना है

2 line shayari hindi


यूं तो किसी चीज के मोहताज नहीं हम,
बस एक तेरी आदत सी हो गयी है

---

हजारों की महफ़िल है लाखो मेले है,
जहा तुम नहीं वहा हम अकेले है

---

प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए

---

अगर खोजूँ तो कोई मुझे मिल ही जाएगा,
लेकिन तुम्हारी तरह मुझे कौन चाहेगा

---

वो पूँछतें हैं की हमे क्या हुआ है,
अब हम उनसे कैसे कह उनसे इश्क हुआ है

2 line shayari hindi


इतना अमीर नहीं हूँ कि सब कुछ खरीद लूँ
लेकिन इतना गरीब भी नहीं हूँ कि खुद बिक जाऊं

---

न चाँद की चाहत, न तारों की फरमाइश,
हर पल में हो तू मेरे साथ बस यही है मेरी ख्वाइश

---

ये जो मेरे अलावा तुम पर मरते है,
वो मर क्यों नहीं जाते

---

ये हमारी मोहब्बत है या कुछ और ये तो पता नही,
लेकिन जो तुमसे है, वो किसी और से नही

---

काश तुम कभी जोर से गले लगा कर कहो,
डरते क्यों हो पागल तुम्हारी ही तो हूँ

2 line shayari hindi


तू हज़ार बार भी रूठे तो मना लूँगा तुझे,
मगर देख मोहब्बत में शामिल कोई दूसरा ना हो

---

तेरे दिल में ठिकाना चाहती हूँ,
मैं कुछ लम्हे बिताना चाहती हूँ

---

सच्चा प्यार किसी भूत की तरह होता है,
बातें तो सब करते है देखा किसी ने नहीं

---

सही वक़्त पर करवा देंगे हदों को अहसास
कुछ तालाब खुद को समन्दर समझ बैठे हैं

---

कोई अजनबी ख़ास हो रहा है,
लगता है मोहब्बतें एहसास हो रहा है

2 line shayari hindi


राह में उनसे मुलाकात हो गई आँखों से,
आंखे मिली और दिल की बात हो गई

---

कितनी वाकिफ़ थी वो मेरी मोहब्बत से,
वो रो देती थी और मैं हार जाता था

---

जिन जख्मो से खून नहीं निकलता समझ लेना,
वो ज़ख्म किसी अपने ने ही दिया है

---

अश्कों से भीगे पन्ने पर यूँ लफ्ज़ सिमटते गए,
दर्द से बेहाल कलम और ज़ज़्बात पिघलते गए

---

मेरी बेचैनियों को चैन मिल जाए,
तेरा चेहरा जब नज़र आए

2 line shayari hindi


जिसे सोच कर ही चहरे पर ख़ुशी आ जाये,
वो खूबसूरत एहसास हो तुम

---

मुझे समझने के लिये
आपका समझदार होना ज़रूरी है

---

जागना भी कबूल है तेरी यादो में रात भर,
तेरे एहसासों में जो मज़ा है वो नींद में कहा

---

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो

---

मेरी सांसो पर नाम बस तुम्हारा है,
मैं अगर खुश हूं तो ये एहसान तुम्हारा है

2 line shayari hindi


एहसास-ऐ-मोहब्बत के लिए बस इतना ही काफी है,
तेरे बगैर भी हम तेरे ही रहते है

---

वो दिन कब आएगा जब तुम कहोगे,
उठो जी चाय पी लो सुबह हो गई

---

सारी दुनिया से मुलाकात एक तरफ,
तेरे साथ बैठना तुझे देखना एक तरफ

---

हमारी तो सिर्फ एक ही ख्वाहिश है,
हर जन्म मेरे हमसफर तुम ही बनो

---

जिनमें अकेले चलने का हौसला होता है
उनके पीछे एक दिन क़ाफ़िला होता है

2 line shayari hindi


वो मोहब्बत ही क्या,
जो दिल की बातें लफ़्ज़ों में बयां की जाए

---

धड़कन बढ़ ही जाती हैं मेरी,
जब तुम करीब आते हो

---

छुपा लो मुझे अपने सासों के दरमियाँ,
कोई पूछे तो कह देना जिंदगी है मेरी

---

दुनिया फ़रेब करके हुनरमंद हो गई,
हम ऐतबार करके गुनाहगार हो गए

---

चले खूबसूरत गुनाह करले साथ,
दो पल का सही इश्क बेपनाह कर ले

2 line shayari hindi


गुस्से की दुकान हो आप,
पर मेरी जान हो आप

---

मोहब्बत बेमिसाल तब होती है,
जब चाहने वाला बेशुमार इज़्ज़त करे

---

हम न बदलेंगे वक़्त की रफ़्तार के साथ
जब भी मिलेंगे अंदाज़ पुराना ही होगा

---

वहाँ मोहब्बत में पन्हा मिले भी तो कैसे,
जहाँ मोहब्बत बेपनाह हो

---

आती मेरे कंधे तक नहीं और,
धमकी मुंह तोड़ने की देती है मैडम

2 line shayari hindi


दूरियों से ही एहसास होता है कि,
नज्दिकिया कितनी खास होती हैं

---

जो इंसान आपको खुश रख सकता है,
उससे ज्यादा परफैक्ट आपके लिए कोई नहीं हो सकता

---

मुस्कुराहट तुम्हारी होती है,
और सुकून मुझे मिलता है

---

जाने क्या मासूमियत है तेरे चहरे में,
आमने सामने ज्यादा छुप छुप के देखने में मज़ा आता है

---

तेरी मोहब्बत मैंने एक बात सीखी है,
तेरे साथ के बगैर ये दुनिया फीकी है

2 line shayari hindi


अगर कोई चुप है तो इसका मतलब ये नहीं कि उसे बोलना नहीं आता
हो सकता है वो थप्पड़ मारने में यकीन रखता हो

---

हम भी अब मोहब्बत के गीत गाने लगे हैं,
जब से वो हमारे ख्वाबों में आने लगे हैं

---

तुझे हँसते हुए जब भी देखता हूँ मैं,
तू ही दुनिया है मेरी यही सोचता हूँ मैं

---

मुझे बस तू चाहिये,
ये मत पूछ क्यों चाहिए

---

गिरना था जो आपको तो सौ मक़ाम थे,
ये क्या किया कि निगाहों से गिर गए

2 line shayari hindi


मिल नहीं पाता तो क्या हुआ,
मोहब्बत तो तुमसे फिर भी बेहिसाब करता हूं

---

तू देख या न देख इसका गम नही,
पर तेरे न देखने की अदा किसी देखने से कम नही

---

मिलने को तो हर शख्स एहतराम से मिला,
पर जो मिला किसी न किसी काम से मिला

---

अगर लोग आपको नीचे गिराना चाहते हैं
तो इसका मतलब आप उनसे ऊपर हैं

---

देख कर उसको तेरा यूँ पलट जाना,
नफरत बता रही है तूने मोहब्बत गज़ब की थी

2 line shayari hindi


इस जिंदगी से कोई दुश्मनी नही मेरी,
बस एक जिद है तेरे बिना एक पल नही रहना है

---

याद रखना ही मोहब्बत में नहीं है सब कुछ,
भूल जाना भी बड़ी बात हुआ करती है

---

नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,
इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही

---

अब मुझे भला दुनिया से क्या मतलब,
मेरी दुनिया तो अब तुझ में समा गई है

---

ये जिंदगी कितनी खूबसूरत है,
बस अब आप आइये आपकी ही जरूरत है

2 line shayari hindi


तुझे देखकर ही मेरे दिल को चैन आता है,
मेरे इस दिल को तेरा सूरत ही भाता है

---

ज़िन्दगी का कोई रिमोट नहीं होता
जागो उठो और इसे खुद बदलो

---

सोने से पहले मेरी आखिरी सोच हो तुम,
और उठने के बाद मेरी पहली सोच हो तुम

---

हर लम्हा तेरी याद का पैगाम दे रहा है,
अब तो तेरा इश्क मेरी जान ले रहा है

---

जरा सा हक़ जाताना तुम भी सिख लो,
अगर इश्क़ है तो बताना सिख लो

2 line shayari hindi


कभी मैंने ख़्वाब में भी नहीं सोचा था,
की तेरा मेरा साथ रहने का ख़्वाब भी सच हो जाएगा

---

ये दिल बड़ी बेबस चीज़ है,
देखता सबको है पर ढूंढ़ता सिर्फ तुमको है

---

सुनो जब तुम हँसती हो न,
तब और भी प्यारी लगती हो

---

अपना हाथ मेरे दिल पर रख दो,
और अपना दिल मेरे नाम कर दो
Previous Post Next Post