broken heart shayari hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी

broken heart shayari hindi | ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी 


किसी के दिल में साथ रहने का इरादा ही झूठा है
इसीलिए मैं तुझसे और
तू मुझसे आज तक रूठा है

---

उनकी खामोशियां बोल देती है जिनकी बात नहीं होती,
प्यार वो भी करते हैं जिनकी कभी मुलाकाते नहीं होती
broken heart shayari hindi
ये सिलसिला उल्फत का चलता ही रह गया,
दिल चाह में दिलबर के मचलता ही रह गया,
कुछ देर को जल के शमां खामोश हो गई,
परवाना मगर सदियों तक जलता ही रह गया

---

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में बिगड़ गया

---

छोटा बड़ा ही सही मगर एक वादा टूटा है
तुम्हारा कम और मेरा
हिस्सा ज्यादा टूटा है

broken heart shayari hindi


जैसे कोई बच्चा रोते-रोते थककर सो जाता है,
हमारे दिल का हाल अक्सर कुछ ऐसा ही हो जाता है

---

कहाँ मिलता है अब कोई समझने वाला
जोभी मिलता है समझा के चला जाता है.

---

क्या हुआ अगर वो मेरा दिल तोड़ कर चले गए,
आखिर आज तक भी वो मेरे दिल में तो हैं

---

क्या मिलता है तुम्हे टूटे दिलो को जोड़कर
बिखर जाते है वो जो जाते है छोड़कर

---

बेवफाई का हुनर ज़माने को शिखाया है,
उसने उदास बस्ती में आइना लगाया है

broken heart shayari hindi


पल पल मरना पड़ता है साहब
इश्क़ करना कोई मजाक नहीं

---

जानता था के बिछड़ोगे पर इतना गम नहीं होता,
मौत से पहले ही बिछड़ना मोत से कम नहीं होता

---

अपने जज्बात गिरवी रख कर आया हूं
उस बेवफा का दिल तोड़ कर आया हूं

---

तेरे बिना है जिंदगी, सुनी-सुनी सी,
मोहब्बत की ये कहानी, है दर्द से भरी हुई

---

मुझे दिल से यूँ पुकारा न करो,
यूँ आँखों से हमे इशारा न करो,
दूर हूँ तुझसे मजबूरी है मेरी,
यूँ तन्हाइयों में मुझे तड़पाया न करो

broken heart shayari hindi


दिल की धड़कनें बोलती हैं, कहाँ है तू,
मोहब्बत में बिखरा हुआ, हूँ यहाँ हूँ मैं

---

तुमसे इश्क करके गुनाह किया हमने 
तुमने दिल तोड़ कर धोखा दिया हमे

---

इश्क में खोया हुआ हूँ, रातें लम्बी हैं,
तेरी यादों में, दिल को बहुत तड़पाया है

---

मैंने जान बचा के रखी है अपनी जान के लिए,
इतना प्यार कैसे हो गया एक अनजान के लिए

---

दिल टूट जाता भरोषा टूट जाता 
तो मै तुम्हे फिरसे मना लेता,
मेरी वो उम्मीद टूट गयी है जो मैंने तुमसे बाँधी थी

broken heart shayari hindi


दिल टूटा पर उससे आवाज ही ना हुई 
चोट तो बहुत लगी पर उससे खून की बरसात ना हुई

---

ये जो उदासी पल भर में खत्म हो जाएगी,
मै अपने आप को खामोश करने वाला हूँ

---

मुझे भी याद रखना जब लिखो तारीख वफ़ा की
मैंने भी लुटाया है मोहब्बत मैं सकूँ अपना

---

मै बोलते बोलते चुप हो जाता हूँ अक्सर,
पता नहीं क्यों तुम्हारी याद मुझे खामोश कर देती है

---

टूटा हुआ दिल भी धड़कता है कभी किसी की याद में
तो कभी किसी की फरियाद में

broken heart shayari hindi


परवाह नहीं मेरी, तो नजर क्यों रखते हो
मैं किस हाल में जिंदा हूं, ये खबर क्यों रखते हो।

---

हर घड़ी इस जिंदगी को आज़माया है हमने,
इस जिंदगी में सिर्फ गम पाया है हमने,
जिस ने हमारी कभी कदर ही न जानी,
उस वेबफा को इस दिल में बसाया है हमने

---

ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें

---

कांच जैसा दिल था मेरा कही टूटा पड़ा होगा
गम और दर्द के बादलो में कही छुपा पड़ा होगा

---

तू नहीं है साथ, पर ख्वाबों में तू है,
तू बहुत दूर है, फिर भी तेरी यादें रहती हैं

broken heart shayari hindi


खुदा कभी किसी पे फ़िदा न करे,
अगर करे भी तो कभी कयामत तक जुदा न करे

---

आँसुओं से ही भरी, है ये रातों की बातें,
दिल की हर धड़कन में, है छुपी हुई बातें

---

दर्द के समुद्र चुप थोड़ी रहते है 
दिल टूटने से पल-पल मरते है

---

मोहब्बत की राहों में, है छुपा हुआ दर्द बहुत,
तेरे बिना है, ये ज़िन्दगी सी रुदानी

---

कुछ पता नही ये दिल सुधर गया,
या किसी की मोहब्बत में उजड़ गया

broken heart shayari hindi


तू मेरी रूह में, है बसी ख्वाबों की बातें,
तेरे बिना है, सब कुछ सुना ये रातें

---

टूटे शीशे और टूटे लोगो से बचकर रहना
लग जाए अगर चोट तो फिर कुछ ना कहना

---

रातों की राहों में, है सुना ये जहाँ,
तेरी बिना जीना, है एक अजीब सी कहानी

---

कभी दूर तो कभी पास थे वो,
न जाने किस किस के करीब थे वो,
हमे तो उन पर खुद से भी ज्यादा भरोसा था,
लेकिन ठीक ही कहता था ये जमाना, वेबफा थे वो

---

तू नहीं है यहाँ, मगर ख्वाबों में तू साथ है,
दिल की हर धड़कन में, है तेरी बातें ही बातें

broken heart shayari hindi


बीत गया जो तेरे संग वो पल बहुत हसीन था 
फासले बहुत थे मेरी जिंदगी में मगर
कैफियत पूछोगे कभी ये यकीन था

---

तेरे बिना है, ज़िन्दगी सी रूठी,
दिल की गहराईयों में, है दर्द बहुत छुपी

---

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है

---

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं

---

इस टूटे दिल को ठोकर मार दूर किया तुमने 
इसीलिए तेरी जिंदगी से खुद को दूर किया हमने

broken heart shayari hindi


अब तक समझ नहीं पाया कि आखिर उसकी चाहत क्या है
जब दूर जाना ही था तो पास आने की क्या जरूरत थी।

---

अब मोहब्बत नही रही इस जमाने में,
क्योंकि लोग अब मोहब्बत नही
मज़ाक किया करते है इस जमाने में

---

प्यार में अक्सर ऐसा होता है,
जो सबसे ज़्यादा लव करता है वही रोता है

---

जब कोई ख्याल दिल से टकराता है
दिल ना चाह कर भी, खामोश रह जाता है
कोई सब कुछ कहकर,प्यार जताता है
कोई कुछ ना कहकर भी,सब बोल जाता है

---

मत देखो मेरी आँखे में बिलकुल खाली हैं दोस्त,
चंद ख्वाब थे जिन्हे अभी दफ़ना के आया हूँ

broken heart shayari hindi


यादों में तेरी आहे भरता है कोई,
हर साँस के साथ तुझे याद करता है कोई,
मरना तो सभी को है वो एक हकीकत है,
लेकिन तेरी यादों में हर दिन मरता है कोई

---

ये मोहब्बत किसी रोज़गार की तरह है,
इनमे रोने वालों की संख्या हमेशा ज्यादा होंगी

---

प्यार तो बेरोजगारी में होता है 
नौकरिया देख कर तोह शादियाँ होती है

---

तुमने कुछ इतना अकेला कर दिया है मुझे,
कि मै अपने आप से भी खफा रहने लगा हूँ

---

तुम मुझे जितनी इज़्ज़त दे सकते थे दे दी
अब तुम देखो मेरा सबर और मेरी ख़ामोशी

broken heart shayari hindi


तू दूर है, पर दिल के पास है,
तेरी यादों में ही, है मेरी ये रातें

---

जो दिल के अच्छे होते हैं 
अक्सर उनकी किस्मत ख़राब होती हैं

---

तू मेरे ख्वाबों में, है सदैव प्रेसेंट,
मेरी रूह को छू जाती, है तेरी हर सांस

---

माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे.
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में

---

तेरे इश्क में है, रातों की बहुत सी रातें,
बेवजह ही सही, पर ये हैं दिल की बातें

broken heart shayari hindi


सब बातों की एक बात कोई नहीं निभाता आखिर तक साथ

---

किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है

---

न जाने क्यों ये लहरे समंदर से टकराती है,
और फिर समंदर में लौट जाती है,
कुछ समझ नही पाते की किनारों से वेबफाई करती है,
या समंदर से वफ़ा निभाती है

---

मुझे कितना डाटा करते थे,
जब मैं कहता था के एक दिन ऐसा आएगा 
कि तुम भी बदल जाओगे

---

जिनकी मोहब्बत सच होती हैं न 
उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता हैं

broken heart shayari hindi


मैं उससे कहता रहा अपने दिल की बातें बेसबब,
और वो मेरे जज़्बात किसी और के साथ बांटने लगा

---

हम उसके चेहरे को कभी कभी रुख से उतार देते है,
कभी कभी तो हम खुद को ही मार देते है

---

दिल का दर्द है, बयां ना हो सकने वाला,
तेरे बिना है, ये ज़िन्दगी खाली-खाली सा

---

किसी के पास टूटा हुआ दिल हो तो 
बताना मेरा मिला कर नया बना लेंगे

---

चिंगारी का ख़ौफ़ न दिया करो हमे,
हम अपने दिल में दरिया बहाय बैठे है,
अरे हम तो कब का जल गये होते इस आग में,
लेकिन हमतो खुद को आंसुओ में भिगोये बैठे है

broken heart shayari hindi


प्यार उससे करो जिसका दिल पहले से टुटा हुआ हो 
क्यूंकि जिसका दिल टुटा होता है वो किसी का दिल नहीं तोड़ते

---

तेरा मेरा दिल का रिश्ता बड़ा अजीब है,
मीलों की हैं दूरियां लेकिन फिर भी धड़कन करीब है

---

टूटे हुवे दिल से मुस्कुराना इश्क़ है उसकी 
ख़ुशी के लिए उसे भूल जाना इश्क़ है
Previous Post Next Post