miss you shayari hindi | तुम्हारी याद में शायरी हिंदी | मिस यू शायरी हिंदी

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी 


तुम सिर्फ मेरी खुशियां ही नहीं हो,
मेरा नसीब भी हो मैं जितना तुमसे दूर हूँ
तुम उतना ही मेरे करीब भी हो

---

यादों का सिलसिला गुजर क्यों नही जाता
तेरा जिक्र दिल से उतर क्यों नही जाता
ये मोहब्बत में हम किस कदर पागल हो गए
तेरे सिवा कोई और नजर क्यों नही आता
miss you shayari hindi
मैं बहुत ख़ुश था कड़ी धूप के सन्नाटे में,
क्यों तेरी याद का बादल मेरे सिर पर आया।

---

ना तड़पता दिल ना रोती आँखे
ना लबों पर नाम कोई और होता
हम तेरी तमन्ना ही क्यों करते
अगर तेरे जैसा कोई और होता

---

आखिर थक हार के लौट आया मै बाजार से,
यादो को बंद करने के ताले कही मिले नहीं

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


तुम्हारी एक झलक पाने को हम बेक़रार बैठे है
फलक का चाँद देखने आज, तेरे द्वार बैठे है
मोहब्बत है हमें तुमसे, नही डर अब ज़माने से
खवाबो में तुम्हे रख कर, दिलो जा हार बैठे है

---

तुम मेरी याद में चुपके से आ जाती हो।
रोज नया नया एहसास करा जाती हो।

---

समझता तो है, पर
मानने को तैयार नही है..
दिल है जनाब,
दिमाग जैसा समझदार नही है

---

दुनिया भर की यादें हम से मिलने आती हैं,
शाम ढलते ही मेरे घर में मेला लगता है

---

जब भी कोई हद से ज्यादा याद आता है!
तब बच्चे की तरह रोने का मन करता है

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


अपने गम में भी नायाब खजाना ढूंढ लेते हैं,
हम तुम्हें याद करने का बहाना ढूंढ लेते हैं

---

मेरी हर सांस में तुम हो मेरी हर खुशी में तुम हो ।
तेरे बिन जिंदगी कुछ नहीं,
क्योंकि मेरी पूरी जिंदगी ही तुम हो

---

समझा दो अपनी यादों को,
वो बीन बुलाये पास आया करती है,
आप तो दूर रह कर सताते हो
मगर वो पास आकर सताया करती है

---

सब का प्यार सबके पास है।
और एक मेरा प्यार है जो
मुझसे बहुत दूर है

---

ख्वाहिश बस इतनी सी है
जब भी मैं याद करूं तुम्हें
तुम महसूस करना मुझे

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


तुम कहते हो ना हमेशा खुश
रहा करो,
तो फिर सुन लो तुम भी
हमेशा मेरे पास रहा करो

---

मुझे कुछ भी नहीं कहना इतनी सी गुजारिश है,
बस उतनी बार मिल जाओ जितना याद आते हो

---

आपसे दूर रहकर यह मोहब्बत और बढ़ रही है,
ये मीलों की दूरी मुझे आपके और करीब ला रही है

---

बहुत याद आता है मेरे दिल को तड़पाता है,
वो तेरा पास न होना मुझ को बहुत रुलाता है

---

तेरे ख्वाब मैं नहीं देखती कभी,
क्योंकि,
तेरी यादें मुझे सोने ही नहीं देती कभी

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


कभी उनकी याद आती है कभी उनके ख्वाब आते हैं,
मुझे सताने के सलीके तो उन्हें बेहिसाब आते हैं

---

कभी कभी किसी इंसान से
इतना लगाव हो जाता है
जब उससे बात नहीं होती तो दिन क्या
जिंदगी भी अच्छी नहीं लगती

---

इतना प्यार हो चुका है तुमसे के
जहां पर भी प्यार की बात
होती है मुझे सिर्फ तेरी याद आती हैं

---

फिकर में भी तुम हो और
जिगर में भी तुम हो
बस एक ही कमी है जो
मेरे पास नहीं
वो तुम हो !
I Really Miss You

---

जिनका मिलना नहीं होता किस्मत में,
उनकी यादें कसम से कमाल की होती हैं

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


तेरे दीदार का नशा भी अजीब है
तुम न दिखे तो दिल तडपता है
और तु दिखे, तो नशा और चढता है

---

गुजरी थी जो कल शाम सामने से मेरे,
उसी की याद में मैंने सारी रात गुजार दी

---

माना कि तुझसे दूरियांकुछ ज्यादा ही बढ़ गई हैं।
पर तेरे हिस्से का वक़्त
आज भी तन्हा गुजरता है

---

तुझे याद करना न करना अब
मेरे बस में कहाँ दिल को आदत
है हर धड़कन पे तेरा नाम लेने की

---

काश तू भी बन जाए यादों की तरह !
न वक्त देखना हो न बहाना हो, बस चली आये

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


एक उम्मीद का दिया जल रहा था,
जिसे अश्कों की बारिश ने बुझा दिया,
तनहा अकेले ख़ुशी से जी रहा था,
आज फिर आपकी याद ने रुला दिया

---

अगर यादे बिका करती
तो मुझसे अमीर हस्ती
दुनिया में कोई न होता

---

छोड़ दिया साथ तो कोई गम नहीं,
भूल जाएंगे आप हमें भुलाने वाले हम नहीं,
आपसे मुलाकात ना हुए तो कोई बात नहीं,
आपकी याद मुलाकात से कम नहीं।

---

उसके बिन अब तो जीना मुहाल हो रहा है
उसकी याद में मेरा बुरा हाल हो रहा है
अब तो उसके ख्वाबों का ही सहारा है
उसकी दिन -रातों पर बस हक हमारा है

---

काश तू भी बन जाए तेरी यादों की तरह,
न वक़्त देखे न बहाना बस चली आये।

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


जब वो गए हैं हमसे मुलाकात करके
दिल की सूनी धडकनों में जज्बात भरके
गमसुम हो गया हूँ कुछ होश नहीं है
दिन रात कट रहे हैं बस तुझे याद करके

---

कभी तुम्हारी याद आती हैं
कभी तुम्हारी ख्वाब आती हैं,
मुझे सताने के तरीके तो
तुम्हे बेहिसाब आते हैं

---

काश मेरी आह में कुछ तो असर हो जाता
मेरी तड़प का उसको भी खबर हो जाता
उसके ख्वाब मुझको रातों भर जगाते
तारें गिन-गिन कर शाम से सहर हो जाता

---

ख़ुदा करे कि इस दिल की आवाज़ में
इतना असर हो जाए, जिसकी याद में
तड़प रहे हैं हम, उसे ख़बर हो जाए

---

तन्हा ही था पर तेरी याद साथ थी
उन घडी लम्हों की बारात साथ थी
बस कमी थी तो तेरे हसीन बाहों की
एक ख्वाब था और सूनी सी रात थी

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


एक तुम हो सनम कि कुछ कहती नहीं,
एक तुम्हारी यादें हैं जो चुप रहती नहीं

---

इस जमी से फलक तक तेरा साथ चाहता हूँ
जिन्दगी के सफ़र है हाथों में हाथ चाहता हूँ
तुम मुस्कुरा के मेरे दिल के महल में आ जाओ
जो तेरे संग गुजरे बस वही रात चाहता हूं

---

हम तुम्हे याद करेंगे तुम हमे याद करना,
देखते है हिचकियां किसे आती है

---

उसके यादों के सितारे में चमक आ गयी
फिर मोहब्बत के बहारों में चमक आ गयी
मेरे दिल के आँगन में कोई तो गुल खिला है
उसके आने से गुलों में फिर महक आ गयी

---

तुम्हें क्या पता किस दौर से गुज़र रहा हूँ मैं,
तन्हा तेरी याद में पल पल मर रहा हूँ मैं.

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


जब भी आइने को निहार के देखता हूँ
खुद के साथ तुझको हर बार देखता हूँ
ये इश्क नहीं तो फिर और क्या है
मेरे ख़्वाबों में बस तेरा ही चेहरा है

---

सोचा तो यही था की याद नहीं करेंगे
पर ये दिल कहाँ किसी की सुनता है

---

ख्याल तेरा दिल से मिटाया नहीं जाता
भूले से कभी तुझको भुलाया नहीं जाता
ये इश्क है या कोई खुमार है छा गया है
इक तेरी याद आई कोई दर्द आ गया है

---

हँसना और हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या ना करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी

---

उस रात की कहानी अधूरी रह गयी है
सुनाना है तुमको फिर हाले-ए दिल हमारा
एक तुम नहीं आये थे तेरी याद आई थी
हम कैसे भुला दें उस शाम का नजारा

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


ज़मीन का टुकड़ा फलक को प्यारा
मर रहा एक झलक को प्यारा
सांसें लेना याद नहीं पर
हमको उसपर मरना प्यारा

---

शाम तेरी याद की ख्वाबों की रात है
कहना तुमसे फिर जो दिल की बात है
आना कभी जो तुम ठहरो एक दो दिन
पूरी नहीं होती है, जो है मुलाक़ात है

---

सांस को बहुत देर लगती है आने में,
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है

---

इस दिल का हाल तुमको सुनना चाहता हूँ
तुम्हारे साथ फिर शाम कोई बिताना चाहता हूँ
आज अपने ख्वाबों में मुझको याद करलो
दिल की चाहत है तुमको याद आना चाहता हूँ

---

ज़िन्दा सभी पुरानी यादें
बंद है दिल में तुम्हारी यादें
आसान तो है बनानी मगर
बहुत है मुश्किल मिटानी यादें

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


मुझे इश्क की जंजीर से कब आजाद करोगे
मेरी चाहत अपने दिल में कब आबाद करोगे
तेरे ही चर्चे हर दम मेरी महफ़िल में हैं
अय जाने दिल तुम मुझे कब याद करोगे

---

सिलसिला चाहत का आज भी जारी है,
तेरी यादों से आज भी यारी है,
ख्वाबों में तुम आते रहना क्योंकि
तुम्हारी मुस्कान बहुत प्यारी है

---

एक दर्द सा उठा दिल में
पलकों में आँसू आ गए हैं
गुजरे हुए लम्हों की कसम
उसकी याद बादल फिर छ गए

---

जहाँ भूली हुई यादें दामन थाम लें दिल
का,वहां से अजनबी बन कर गुज़र जाना
ही अच्छा है

---

जिसके आने की खुशी हर पल रहे
इस दिल में उसकी यादों का महल रहे
खुली आखों से दीदार हो जाए उनका
चाहत की महफ़िल सजे कोई गजल कहे

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


मसला ये नहीं है कि वो चली गई है,
मसला ये है कि उसकी यादें रह गई हैं

---

शम्मा जल-जल के बुझ रही परवाने के लिए
वो खुद को मिटा रही है दीवाने के लिए
चाहत में उसके डूब कर याद कर रही है
हसीन लम्हों को वो आबाद कर रही है

---

इतना न याद आओ कि खुद को तुम समझ बैठूं
मुझे अहसास रहने दो कि मेरी अपनी भी हस्ती है

---

छा रही है खुमारी तेरे प्यार की
घडी कटती नहीं है इन्तजार की
कब से भौंरे तलाशते गुलों में खुशबू
मस्ती भर गयी गई फिर बहार की

---

तेरी यादें भी किसी क़हर से कम नहीं,
रोज़ आती हैं इक नई तबाही लेकर

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


तुमसे दूर रहकर दिल को आराम नहीं है
इक चाहत के सिवा कोई काम नहीं है
हर घड़ी मुझको तेरी याद सताती है
तेरे संग जो गुजरे वो सुबह शाम नहीं है

---

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई।

---

न जाने दिल आज क्यूं भरने लगा है
किसी की चाहत में फिर उतरने लगा है
डूब जाने का डर फिर सता रहा है
दिल किसी को फिर याद करने लगा है

---

दूर है तुमसे कोई गम नहीं,
दूर रहकर भुला दे वैसे हम नहीं,
मुलाकात नहीं हुआ तो क्या हुआ तुम से,
तेरी याद कोई मुलाकात से कम नहीं

---

इस दिल की हालत तुझको सुनाऊंगा
तेरे आईने में बस मै ही नजर आऊंगा
यादों की बारात फिर सजने लगी है
दिल में शहनाईया सी बजने लगी हैं

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


दिन में बिछड़ गए अब रात आएगी
मेरे बाद उन्हें मेरी याद आएगी

---

किसी बहाने से दिल में आते तो सही
इन धडकनों को फिर सुलझाते तो सही
तुम्हारे याद की महफ़िल फिर से सजी है
फिर से रंग जमता तुम आते तो सही

---

बहुत मुश्किल से करते हैं तेरी यादों,
का कारोबार मुनाफा कम ही सही,
मगर गुजारा हो ही जाता है

---

दिल न जाने क्यों तुमको याद कर रहा है
फिर से चाहत की फ़रियाद कर रहा है
जख्म अबतक नहीं भरे हैं किसी बहाने से
हालत तो पूंछो आकर अपने दीवाने से

---

ज़रा भी नहीं आती याद उन्हें
वो जो कहते थे तुम्हारे बिना मर जायेंगे

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


मेरी मोहब्बत को ठुकराने वाले,
भूल जाओ भले ही तुम हमें ,
टूट कर भी हम तुम्हारी नाम को,
अपनी जिंदगी में यादगार बना देंगे

---

वो फिर मुझे याद आने लगे हैं,
जिन्हे भूलने में जमाने लगे हैं

---

तुम जिन्हे पत्थर समझते थे,
आज यादों में तुम्हारे,
वो चश्मे दरिया बन गयी है

---

कहीं ये अपनी मोहब्बत की इन्तेहाँ तो नहीं,
बहुत दिनों से तेरी याद भी नहीं आई

---

माना के ढूंढ लोगे तुम कोई हम दम
चाहत में तेरे फिर भी रहेंगे हम
कुछ पल जियोगे कुछ पल मरोगे
जब हम न होंगे हमें याद करोगे

miss you shayari hindi | मिस यू शायरी हिंदी


सुबह शाम तुझे याद करते है
हम और क्या बताएं कि तुमसे
कितना प्यार करते हैं

---

हमने किया था जो प्यार दिल से,
मुमकिन है पाओ बड़ी मुश्किल से,
फिर भी इस जहाँ में प्यासे रहोगे.
जब हम न होंगे आहें भरोगे।

---

सांस को बहुत देर लगती है आने में
हर सांस से पहले तेरी याद आ जाती है

---

तेरी यादों ने कब,रुलाया नहीं,
उम्र गुजरी तुझे भुलाया नहीं
तुझ से बिछड़ के नज़राना रब है गवाह,
हमने खुद को कभी हसाया नहीं,

---

यादों की कीमत वो क्या जाने
जो ख़ुद यादों को मिटा दिए करते हैं,
यादों का मतलब तो उनसे पूछो जो
यादों के सहारे जिया करते हैं

---

आंधियां गम की चलती तो सबर जाता,
मैं तो दरिया था समुन्दर में उतर जाता,
मुझे यूँ तनहा करने की जरूरत क्या थी,
हंस कर कह देती मैं टूट कर बिखर जाता

---

इश्क़ की बारिश में भीग रहे हैं वो
इक हम हैं जो यादों में जल रहे हैं

---

यादों में किसी की न,
हद से गुजरे कोई,
जिन्हे जो भी मिलता है,
नसीब से मिलता है

---

आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे अपने आप मिल जाते है,
कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,
याद वही आते है जो उड़ जाते है

---

हर बात पर तुम्हे याद करना,
एक आदत सी हो गई है,
जब से गई है तू मेरी जिंदगी से,
तुझे याद करना मेरी आदत हो गई
Previous Post Next Post